नव निर्माणाधीन मकान की दीवाल ढह जाने से युवक की हुई मौत



टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम घुरैया में नव निर्माणाधीन मकान की दीवाल ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार थाना टहरौली क्षेत्र के घुरैया में अचानक दीवार गिरने  से एक मजदूर मलबे में दब गया जिसमें गोरैया निवासी अज्जू अहिरवार की उपचार के लिए झाँसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई परिवार में कोहराम मच गया


टहरौली से सोनू गुप्ता की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV