घुवारा तहसील के ग्राम पंचायत अमरवा में हो रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर घर जाकर लोगो से जानकारी तथा बीमारी से बचाव के लिए दे रहे शासन के नियमों की जानकारी ।
इस संकट के समय में घर से बाहर न निकले और काफी दूरी के साथ लोगो से बात करें जिससे हो सकता है कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव ऐसी सभी बातों के बारे में सर्वे के दौरान ड्यूटी पर तुलसी अहिरवार (शिक्षक),गनेशी अहिरवार(शिक्षक) सरोज ( आंगनवाड़ी सहायका) आदि कर्मचारियों के द्वारा covid-19 का किया गया सर्वे ।
*राजा राम साहू घुवारा संवाददाता*
0 टिप्पणियाँ