घुवारा//कोरोना महामारी सकंट में काम रहे है स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टरों का आज दोपहर में स्वमसेवको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच कर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया है।
वही डॉक्टरों एंव स्टाप की सराहयना करते हुए आभार जताया है कि परिवार छोड़ कर अपना पूरा समय देश हित देकर लोंगो की सेवा कर रहे है इस लिए वहुत वहुत धन्यबाद स्वमसेवको ने कहा है।
इस सम्मान समारोह में आधा दर्जन राष्ट्रीय सेवक मौजूद रहे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा पदस्त डॉक्टर दीपक राठौर,आलोक जैन,राहुल श्रीवास,ईश्वरी दुवेदी,हीरालाल जैन,सुनील चोरसिया,आरके जैन,रोशनी साहू,रजना सुमन,माधुरी झगेला,लक्ष्मीनदा,सरमन कोदर, नरेश बाल्मीक,माया प्रजापति,रामदेवी अहिरबार,कली बाई ,बिमला घोष का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ