कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग ने ग्राम सरसेड़ में देशी शराब के अड्डे पर छापा मारी,कार्यवाही

*मामला-शोशल मीडिया पर हुई थी वीडियो वायरल,हुई कार्यवाही*

*मौके से शराब माफिया हुए रफूचक्कर*

*छत्तरपुर-ब्यूरो चीफ-शिवम सोनी*

छत्तरपुर-हरपालपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री संचलित चल रही थी वही लॉक डाउन होने पर शराब पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा हुआ है।लेकिन शराब माफिया नियम को ताक में रखकर खुलेआम शराब बेची जा रही थी।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देश अनुसार आबकारी विभाग ने सोमवार को करीबन 10 बजे के लगभग ग्राम सरसेड़ गांव  में 3 घण्टे चली बड़ी छापा मारी कार्यवाही।
लॉक डाउन का फायदा उठाकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में होती थी देशी शराब की सप्लाई,मौके पर पहुँचकर भारी मात्रा में शराब की सामग्री की नष्ट और जीसीबी मशीन से शराब की भट्टियों को तोड़ कर कार्यवाही जारी रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो हजार लीटर लाहन व 6 लीटर के करीब शराब को नष्ट किया गया 100लीटर प्लास्टिक ड्रम में पाई गई पुलिस ने बताया 300 लीटर के लगभग कच्ची मदिरा अलग अलग स्थानों से इकठ्ठा करके कच्ची शराब जप्त कर कार्यवाही की गई मौके से आरोपी रफूचक्कर हो गए कोई आरोपी मौके पर नही मिला।पुलिस ने मौके पर पहुचकर कुछ मात्रा शराब को नष्ट करवा दिया गया और कुछ प्लास्टिक के ड्रमों को थाने लाकर जप्ती बनाई गई वही चार मोटरसाइकिल समेत टेक्टर के माध्यम से थाने ले आई
इस कार्यवाही में आबकारी विभाग अधिकारी शैलेन्द्र जैन, एडीओ मुकेश कुमार मौर्य,एडीओ अरविन्द गुप्ता, हरपालपुर टीआई दिलीप पांडे,एसआई अजय शर्मा,रामशरण सिंह,जितेन्द्र शर्मा,राजेन्द्र विलवाल,प्रवीण शुक्ला,रामनरेश,अनिल विश्वकर्मा।आरक्षक ब्रजपाल सिंह,रामकिशोर यादव, मुकेश अहिरवार,पुष्पेन्द्र अहिरवार,धर्मेन्द्र यादव,श्याम सुंदर गुज्जर,अनिल ,जीतेन्द्र अहिरवार,अनिल यादव महिला आरक्षक,शिवानी पुरोहित,रेवती कंवजिया पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV