टीकमगढ़।। पूरा देश लाॅकडाउन में है ऐसे में सभी के पैर घर में थमे हुये है कोई भी कही नहीं जा पा रहा है। देश कोरोन जैसी महामारी रूपी आपदा से जूझ रहा है। इस संकंट की घड़ी में बहुत से परिवार बड़ी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। कोई परिवार आर्थिक स्थिति के कमजोर होने से परेशान है तो कोई परिवार में भोजन व परिवार निर्वाह को लेकर के परेशान है। लेकिन उसी क्रम में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देश में इस संकंट की घड़ी में लगातार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये अनेक जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो उन लोगों की भी मदद कर रहे हैं जिनके परिवार में बीमार सदस्य की दबाई बाहर से मंगाना हो या कोई जरूरी सामान। आपको बता दें, कि लाॅकडाउन के समय से समाजसेवियों ने अनेक परिवारों के पास बाहर ग्वालियर, झाॅसी, भोपाल से दबाई लाकर के उन परिवारों तक पहुॅचाया जा रहा है। जिसके लिये प्रशासन से भी लगातार मदद प्रदान की जा रही है। जिसमें समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी, समाजसेवी ओमप्रकाश अहिरवार, इजी.प्रसन्न अहिरवार, पवन खरे, विनय प्रताप सिंह व अनेक युवाओं के सहयोग द्वारा दबाई को मगाया जाता है जिसमें विशेष रूप से सहयोग राजेन्द्र साहू मंत्री साहू के द्वारा प्रदान किया जा रहा है जो साहूू टूरिस्ट के संचालक है। दबाई को पुनीत सागर के द्वारा पूरी टीम के साथ गाॅव-गाॅॅव जाकर के जरूरत मंद परिवारों तक पहुॅचायी जाती है जिनके द्वारा दबाई मंगाने हेतु कहा जाता है। यह प्रक्रिया लगातार कई दिनों से संचालित है। संकंट की इस घडी में समाजसेवियों द्वारा एक ऐसा उदाहरण पेश किया गया है जिसकी पूरे जिले में प्रशंसा की जा रही है। समाजसेवा कार्य का यह कोई पहला उदाहरण नहीं है शहर में लगातार अभिषेक खरे रानू, अंशुल सेन, पंकज पटैरिया, अभिनव पस्तोर व नितिन पाठक जैसे अनेक वरिष्ठ व युवा समाजसेवियों द्वारा भी लगातार समाजसेवी कार्य किये जा रहे हैं जो लगातार प्रशंसा का कार्य है।
रिपोर्ट जमील खान
0 टिप्पणियाँ