संगीतमय श्री राम कथा एवं प्रवचन का आयोजन आज से


निवाड़ी जिले के तरीचरकला में पंडित श्री विजयानंद गिरि जी महाराज हरिद्वार एवं स्वामी श्री अनंत राम जी महाराज चचावली के मुखारविंद से आज से बस स्टैंड पटेल मार्केट के पीछे संगीतमय श्रीराम कथा के साथ प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन समाती है अमर पटेल आकाश धर्मपाल पटेल श्री प्रेम नारायण पटेल मुन्नी माते अजय तिवारी टिंकू महाराज अरविंद पटेल बलवंत सिंह यादव देवेश गुप्ता मुकेश पटवा राजू गुप्ता सुनील गुप्ता रामबाबू गुप्ता मुकेश सोनी जानकी कोरी घनश्याम तिवारी विनोद गुप्ता देवेंद्र तिवारी बबलू वर्मा संजय गोस्वामी संतराम अहिरवार नरेंद्र साहू नरेंद्र  नापित शिवम पाठक आदि के सहयोग यह कार्यक्रम संपन्न कराया

रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV