संपादक देवेश गुप्ता 9140806531
टहरौली (झाँसी) - श्री श्री 1008 श्री नवकुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ मे तृतीय दिवस में वैदिक विद्वानों के द्वारा प्रातः काल प्रातःस्मरण वेदपाठ का पाठ किया गया । यज्ञ के सभी यजमानो से आवाहित देवी देवताओं का पूजन एवं हवन कराया गया । आरती पुष्पांजलि के बाद यज्ञ आयोजक महन्त
श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास त्यागी जी महाराज और
यज्ञाचार्य पं. श्री पंकज बाजपेयी वैदिक शास्त्री जी पिपरा ने
वैदिक विधि से यज्ञ का महत्व बताया ।
यज्ञोपि तस्यै जनतायै कल्पते
यज्ञ जनता के कल्याण के लिये किया जाता है । यज्ञ मे लोक कल्याण कि भावना निहित होती है । हमारे धर्माचार्यों ने मनुष्य के लिये जितने भी धर्म कहे है वे सभी यज्ञ लक्षण से संयुक्त हैं । प्राचीन ऋषि महर्षियों ने शास्त्रों के अनुसार ही अपना जीवन यज्ञमय बनाया था । वे यज्ञ के द्वारा अपना और जगत का कल्याण किया करते थे । वस्तुतः यज्ञ में अपूर्व शक्ति है । यज्ञ से जो जिस वस्तु की प्राप्ति के लिये इच्छा करता है वह उसको वही वस्तु देता है । यो यदिच्छति तस्य तत् । अतः स्पष्ट है कि संसार मे ऐसी कोई वस्तु नहीं है यज्ञ से केवल ऐहलौकिक धन धान्य सन्तति आदि वस्तुओ की ही नही पारलौकिक मोक्ष आदि पदार्थों की भी प्राप्ति होती है ।
आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा रहे । सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में समरसता आती है । लोगों के नैतिक और चारित्रिक विकास के लिये इस तरह के आयोजनों का महती आवश्यकता होती है । सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मन को शान्ति मिलती है और अंतःकरण शुद्ध होता है । यज्ञ मंच से क्षेत्रीय सांसद ने शीघ्र ही टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने की भी बात कही ।
याज्ञिक विद्वान पं.श्री कौशलकिशोर शास्त्री टीटू महाराज, पं.श्री योगेंद्र पस्तोर जी महाराज, मुख्य यजमान
श्रीमती नमृता पटेल, नृपेंद्र पटेल नीतू पिपरा, श्रीमती मेघा राय, भूपेन्द्र राय, इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र", जितेन्द्र राय, राघवेन्द्र पस्तोर बिजना, पुष्पेंद्र सागर परसा, जगतराज कुशवाहा, छोटू महाराज बमनुआं, आरिफ खान किलेदार, आनंद रावत, प्रवीण उपाध्याय, नदीम खान, जुबैर खान, नरेन्द्र रजक, अंशुल पांडेय, सैफू रावत, राकेश कुशवाहा, बलवान कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ