संपादक देवेश कुमार गुप्ता
______
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली के आदर्श जनप्रिय इण्टर कॉलेज जो कि कस्बे का सबसे पुराना इण्टर कॉलेज है थोड़ी सी बारिश में ही पानी से तरबतर हो जाता है। जहां देखो पानी भरा नजर आता है। ऐसे में कैसे छात्र/ छात्राएं आएंगे, कैसे क्लासें लगेंगीं और कैसे शिक्षण कार्य हो पायेगा। बोर्ड परीक्षाएं सर पर हैं ऐसे में विद्यालय में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। अभिभावकों ने परीक्षा नजदीक होने की वजह से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने की मांग की है।
______
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली के आदर्श जनप्रिय इण्टर कॉलेज जो कि कस्बे का सबसे पुराना इण्टर कॉलेज है थोड़ी सी बारिश में ही पानी से तरबतर हो जाता है। जहां देखो पानी भरा नजर आता है। ऐसे में कैसे छात्र/ छात्राएं आएंगे, कैसे क्लासें लगेंगीं और कैसे शिक्षण कार्य हो पायेगा। बोर्ड परीक्षाएं सर पर हैं ऐसे में विद्यालय में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। अभिभावकों ने परीक्षा नजदीक होने की वजह से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने की मांग की है।

0 टिप्पणियाँ