श्री श्री 1008 श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां पूरी, भव्य जलयात्रा के साथ प्रारम्भ होगा महायज्ञ

श्री श्री 1008 श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां पूरी, भव्य जलयात्रा के साथ प्रारम्भ होगा महायज्ञ

धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में श्रीमद्भागवत कथा एवं 60 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी किया जायेगा आयोजित

टहरौली (झाँसी) - श्री सिद्धनाथ आश्रम टहरौली पर बैठक आयोजित करके श्रीराम महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं 60 सर्वजातीय कन्याओं के विवाह सम्मलेन की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया ।

श्री सिद्धनाथ आश्रम टहरौली पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 नवकुण्डात्मक 11 वाँ श्रीराम महायज्ञ का विशाल आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मुख्य यजमान, भागवत यजमान एवं अन्य सभी सहायक यजमानों का प्रायश्चित स्नान करवा के भव्य जलयात्रा का शुभारम्भ होगा ।

शनिवार को ढोल नगाड़ों और घोड़ों के साथ माताएँ बहिनें अपने सिर पर कलश रख के नहर से प्रारम्भ हो कर सम्पूर्ण टहरौली नगर एवं बमनुआं का नगर भ्रमण करके श्री सिद्धनाथ आश्रम पर मण्डप प्रवेश करेंगी ।

श्रीराम महायज्ञ श्री पंकज वाजपेयी जी महाराज "वैदिक जी" के पावन सानिध्य में सम्पन्न होगा जबकि श्रीमद्भागवत कथा श्री पूजा किशोरी जी "वृन्दावन धाम" द्वारा सुनाई जायेगी ।  धार्मिक आयोजनों की पावन श्रृंखला में 25 जनवरी को 60 सर्वजातीय कन्याओं का विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा । यह जानकारी श्री सिद्धनाथ आश्रम के महन्त श्री श्री 108 श्री सुखदेवदास जी त्यागी महाराज एवं इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र" ने संयुक्त रूप से दी ।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से श्री श्री 108 श्री सुखदेवदास जी त्यागी महाराज, यज्ञाचार्य श्री पंकज वाजपेयी जी महाराज "वैदिक जी", इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र", बाबू सिंह यादव "कक्का", नन्दू रत्नाकर, कैलाश सोनी, ओमप्रकाश तिवारी, पुष्पेन्द्र सागर परसा, नरेन्द्र गुप्ता "अंकुश बेरवई", नाथूराम प्रजापति, दिनेश नापित, जगतराज कुशवाहा, नरेन्द्र रजक, ढल्लू नापित, लखन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV