न्यूज़ 17 संपादक देवेश कुमार गुप्ता
_________________
टहरौली ( झांसी ) ग्राम पिपरा में मॉडल स्कूल के मैदान में एवं रावतपुरा रोड पर बने ट्रेक पर भोपाल से आये फ़हीम अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वर्गीय दीपचंद्र लल्ला की स्मृति में यहाँ हर बर्ष दौड़ प्रतयोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम के ही आलोक प्रताप सिंह गुड्डा यादव, देवम यादव, नीरज यादव ने कराया जबकि इसका उद्घाटन शिशुपाल सिंह यादव मोसिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं राष्ट्रपाल सिंह यादव पूर्व बार संघ अध्यक्ष टहरौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर सिंह यादव एवं पूर्व विधायक मऊरानीपुर रश्मि पप्पू सेठ रहे जिन्होंने प्रतियोगता का लुफ्त उठाने का साथ प्रतियोगियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है बस जरूरत उन्हें निखारने की है उनका मार्ग प्रशस्त करने की है। उन्होंने विजय प्रतिभागियों को नगद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत भी किया। इस प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागी फहीम अंसारी भोपाल प्रथम, अंशुल दुबे भोपाल द्वितीय एवं मनोज कर्तम भोपाल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के साथ साथ आर्केस्ट्रा देखने के लिये ग्राम के आस पास से सैकड़ों की संख्या में दर्शक वहां मौजूद रहे। ढोल की थाप और डीजे की धुन के साथ साथ दर्शकों ने प्रतियोगिता का उफ्त उठाया। इस मौके पर शिशुपाल सिंह यादव, राष्ट्रपाल सिंह यादव,
अजयपाल सिंह यादव, धर्मपाल सिंह यादव, आलोक प्रताप सिंह गुड्डा यादव, देवम यादव पिपरा, पंकज यादव, अवधेश यादव, नीलू यादव, देवेश यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, राहुल सविता, प्रहलाद सिंह, नेपाल सिंह, दरयाव सिंह, विप्पी यादव,
महेश पांचाल, दयासागर साहू, अरविंद अहीर, गौरव यादव, अनूप यादव, अरविंद यादव, राघवेन्द्र पटेल खिल्ली, प्यार खान, अशोक अहिरवार,
मानवेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
_________________
टहरौली ( झांसी ) ग्राम पिपरा में मॉडल स्कूल के मैदान में एवं रावतपुरा रोड पर बने ट्रेक पर भोपाल से आये फ़हीम अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वर्गीय दीपचंद्र लल्ला की स्मृति में यहाँ हर बर्ष दौड़ प्रतयोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम के ही आलोक प्रताप सिंह गुड्डा यादव, देवम यादव, नीरज यादव ने कराया जबकि इसका उद्घाटन शिशुपाल सिंह यादव मोसिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं राष्ट्रपाल सिंह यादव पूर्व बार संघ अध्यक्ष टहरौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर सिंह यादव एवं पूर्व विधायक मऊरानीपुर रश्मि पप्पू सेठ रहे जिन्होंने प्रतियोगता का लुफ्त उठाने का साथ प्रतियोगियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है बस जरूरत उन्हें निखारने की है उनका मार्ग प्रशस्त करने की है। उन्होंने विजय प्रतिभागियों को नगद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत भी किया। इस प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागी फहीम अंसारी भोपाल प्रथम, अंशुल दुबे भोपाल द्वितीय एवं मनोज कर्तम भोपाल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के साथ साथ आर्केस्ट्रा देखने के लिये ग्राम के आस पास से सैकड़ों की संख्या में दर्शक वहां मौजूद रहे। ढोल की थाप और डीजे की धुन के साथ साथ दर्शकों ने प्रतियोगिता का उफ्त उठाया। इस मौके पर शिशुपाल सिंह यादव, राष्ट्रपाल सिंह यादव,
अजयपाल सिंह यादव, धर्मपाल सिंह यादव, आलोक प्रताप सिंह गुड्डा यादव, देवम यादव पिपरा, पंकज यादव, अवधेश यादव, नीलू यादव, देवेश यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, राहुल सविता, प्रहलाद सिंह, नेपाल सिंह, दरयाव सिंह, विप्पी यादव,
महेश पांचाल, दयासागर साहू, अरविंद अहीर, गौरव यादव, अनूप यादव, अरविंद यादव, राघवेन्द्र पटेल खिल्ली, प्यार खान, अशोक अहिरवार,
मानवेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ