सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्पन्न रिपोर्ट अवध बिहारी गाता

संपादक देवेश कुमार गुप्ता
____________
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली के बजरिया बाजार में  श्रीराम महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया इसके उपरांत लक्ष्मणजी महाराज मंदिर के प्रांगण में सामूहिक कन्या विवाह का भी आयोजन श्री बजरंग रामलीला एवं संकीर्तन समिति द्वारा किया गया। सामूहिक कन्या विवाह में पांच गरीब कन्याओ की शादी करायी गयी। दूर-दूर से आये बर-वधुओ को साईं वाटिका मे ठहराया गया।  जहां से दूल्हो को घोडो पर बैठाकर नगर में बैठाई घुमायी गयी। जिसको देखने के लिये महिलायें अपने –अपने छतो पर खडे हुई जहां से उनके स्वागत में  फूल बरसायें गये व बर पक्ष के लोग डांन्स करते हुये विवाह स्थल तक पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर जहां पर समिति  कार्यकर्ताओं द्वारा दुल्हो का टीका-द्वाराचार आदि किया गया। इसके बाद सभी बर-बधुओ को क्रमश: खडे कर एक साथ जयमाला डलवायी गयी तथा यज्ञ मण्डप मे यज्ञाचार्य द्वारा एक साथ फेरे व अन्य वैवाहिक रश्मे पूरी कराई गयी। सामूहिक कन्या विवाह में टहरौली कस्बे के लोगो द्वारा  व कमेटी तरफ से वर-वधुओ को विभिन्न सामान उपहार स्वरूप दिये गये। जिसमें सोने के मंगल सूत्र , सोने की वाली, बिछिया,पायल, साडी, शॉल, टीबी, कूलर, साईकिल, कुकर, अलमारी, बैड, कुर्सी, बर्तन, बैंग सहित कुल 251 बस्तुये विवाह मे बर-बधुओ को भेंट स्वरूप दी गयी।  विवाह यज्ञ मे बाहर से आये लोगो व कस्बे के लिये भण्डारे की उत्तम व्यवस्था की गयी थी। इस तरह के आयोजन मे कस्बे के लोगों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया गया।  कमेटी द्वारा बर-बधुओ को आर्शीवाद देकर एक साथ डोली में विदायी की गयी । इस मौके पर जिसमें मथुरा प्रसाद समेले, श्रवण कुमार शर्मा,  राजाराम उपाध्याय  ,जयराज सिंह राना, गोविन्द समेले, नेपाल सिंह यादव, रज्जब अली ठेकेदार, महेश वर्मा,  गोविन्दास सूत्रकार, किशोरी शरण राजपूत, ओमप्रकाश तिवारी, नाथुलाल, ह्रदेश दीक्षित, अजेन्द्र पटेरिया, सुमित सोनी, अयूब खान, तुलाराम सोनी, सलीम अली, संजीव कंथरिया, छोटेलाल मकडारिया, सन्जू कंथरिया,जालिम कुशवाहा, आमोद आर्य, सुक्के चच्चा, शैलेन्द्र दीक्षित, हरिदास आर्य,  सालू गुप्ता, संजीव साहू, राकेश गुप्ता, संजीव पटैरिया, राघवेन्द्र मकडारिया, अनुज शुक्ला, दुर्गेश दीक्षित, हरिबल्ल्भ दीक्षित,अमित जैन, प्रिंस समाधिया, भूपेन्द्र नामदेव, शत्रुघन अहिरवार, बबली हलवाई, गुड्डु खॉन, लतीफ खॉन,राहुल चौहान,अमित ठाकुर, ख्याली कुशवाहा,आरिफ खॉन,बाके उपाध्याय, छोटू, मनोज,रामकुमार, दिनेश,महेश,अमन, जालम कुशवाहा, देशराज रायकवार,  विक्की,अनिल,मुकेश,रमेश, ऋषि रत्नाकर,अमजद खॉन, रफीक, सीताराम आदि ने सहयोग किया।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV