हर्षित जैन हैप्पी बने वीर शिवाजी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष,सभी ने दी शुभकामनाएं, रिपोर्ट जमील खान

हर्षित जैन हैप्पी बने वीर शिवाजी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष,सभी ने दी शुभकामनाएं,

टीकमगढ़। वीर शिवाजी छात्र संघ के संस्थापक प्रवीण चौधरी ने घोषणा करते हुए वीर शिवाजी छात्र संघ का जिलाध्यक्ष हर्षित जैन हैप्पी को नियुक्त किया है और उनसे आशा कि है कि वीर शिवाजी छात्र संघ एवं जिला कार्यकारिणी के विस्तार संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक गतिविधियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति संपूर्ण सच्ची निष्ठा के साथ संगठन के माध्यम से समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे। हर्षित जैन हैप्पी को जिला अध्यक्ष बनने पर उनके सभी मित्र और भाइयों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी बधाई देने वालों में शिवा सोनी, अक्षय रावत,  आशुतोष चौहान, अमन सोनी, भोले चौरसिया, अविनाश देशमुख, अंशुल नायक, विकास अहिरवार, मधुर गुप्ता, अमर यादव, निशांत खरे, अभिषेक जैन, प्रियांशु गुप्ता, शिवम चौधरी, विजय रैकवार, योगेश प्रजापति,  यश मिश्रा,  अजय रैकवार,अनिल सैन, चेतन चौधरी, यश नायक, आशु घनघोरिया,  देव तिवारी, आकाश साहू, आशुतोष तिवारी, कुणाल यादव, शामिल रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV