गर्म कपड़े मिलते ही स्कूली बच्चों के खिल उठे चेहरे !!रिपोर्ट जमील खान

गर्म कपड़े मिलते ही स्कूली बच्चों के खिल उठे चेहरे

पठा । शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी बस्ती पठा में शनिवार के दिन टीकमगढ़ जिले के युवा समाजसेवियों द्वारा यहां अध्ययनरत छोटे छोटे बच्चों के लिए बिस्किटएवं गर्म कपड़े भेंट किए गएl
आदिवासी बस्ती की शासकीय प्राथमिक शाला में हुए इस आयोजन में सबसे पहले बच्चों से पहले पढ़ाई की गतिविधि के बारे में चर्चा कीl
इसके बाद समाज सेवी स्वतंत्र कुमार जैन एंव वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे सहित अन्य युवाओं ने  छोटे छोटे बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किये। जब इन बच्चो को गर्म कपड़े मिले वैसे ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे l
इस मौके पर समाजसेवी एवं वरिष्ट पत्रकार प्रदीप खरे, समाजसेवी एस के जैन ,  कृष्णगोपाल देवलिया एवं युवा समाजसेवी पत्रकार सौरभ खरे, अमित सोनी,  शा.प्रा.शाला आदिवासी बस्ती पठा के शिक्षक ब्रजेश नायक , शिक्षक जुगल किशोर साहु, शिक्षक बाबूलाल अहिरवार मौजूद रहे l


रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV