मऊरानीपुर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 205 प्रार्थना पत्र आए इसमें से कुल 22 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर ग्राम पलरा निवासी धनीराम ने हथबन्दी करने के बाद लेखपाल द्वारा पत्थर गड्डी न करने, ग्राम खंदरका निवासी गिरजा देवी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम पलरा निवासी अरविंद सिंह ने पट्टे की भूमि की नाप जोख करने, ग्राम टिकरी निवासी रामेश्वर ने दबंगों द्वारा आम रास्ते पर कब्जा करने, ग्राम चकारा निवासी सुदामा देवी ने पुलिस की मिलीभगत से विपक्षियों द्वारा भूमि धरी जमीन पर अवैध कब्जा करने, ग्राम सिजारो निवासी शिवदयाल ने अंत्योदय राशन कार्ड बनवाए जाने, ग्राम हरपुरा निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने ग्राम रोजगार सेवक को माह अप्रैल से वेतन न मिलने ग्राम बुढ़िया निवासी रामचंद्र ने अतिवृष्टि से कच्चा मकान गिर जाने, ग्राम गढ़वा निवासी गोटीराम ने ठेकेदार से मजदूरी दिलाए जाने जैसे अनेक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र आए। जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिए। इस मौके पर वीडियो मऊरानीपुर राधेश्याम वर्मा, एसडीओ कृषि डिंपल केन, मंडी सचिव रामकुमार साहू, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार, एसडीओ बिधुत अविनाश जैन, कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह सहित आदि जिले व तहसील स्तर के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

0 टिप्पणियाँ