पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग, नामचीन चैनलों के पत्रकार कर रहे ब्लैकमेलिंग।

पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग।

नामचीन चैनलों के पत्रकार कर रहे ब्लैकमेलिंग।

दंपत्ति ने आईजी से की शिकायत।

पीडित की पुलिस ने नही की सुनवाई।


आपने टीवी पर ज़ी न्यूज, एनडीटीवी ,आईबीसी 24 चैनल को देखा होगा लेकिन चैनल के पत्रकार पत्रकारिता की जगह ब्लैकमेलिंग करने लगे तो आपको समझ सकते हैं कि पत्रकार जगत की बदनामी तो होगी ही।

जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सागर की जहां बबीता राजपूत नामक महिला ने चार पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए IG सागर से शिकायत की है शिकायत में बताया मेरे पति छोटी सी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते हैं पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से ibc24 के पत्रकार शिवम तिवारी, NDTV न्यूज़ से हनी दुबे, ज़ीन्यूज़ से पीयूष साहू, और आकाश अहिरवार ने पैसों की मांग की। और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया इसके बाद पीड़ित द्वारा पैसे देने से मना किया जब चारों पत्रकार पीड़िता के घर पहुंचे और जबरन पीड़िता के पति को धक्का मारते हुए जबरदस्ती घर में प्रवेश किया जब पीड़िता अपने बच्चों को स्तनपान करवा रही थी तो पत्रकारों द्वारा वीडियो बनाना शुरू कर दिया जब वीडियो बनाने से मना किया तो दंपति को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारा यह वीडियो सभी न्यूज़ चैनल सहित सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पीड़िता का आरोप है कि यही नहीं उक्त पत्रकारों द्वारा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से भोपाल स्थित चैनल के अधिकारियों से भी बात करवाई और धमकाया इसके बाद चारों ने धमकी दी के हम पत्रकार हैं हमारे खिलाफ पूर्व में कई जगहों पर शिकायत की गई है लेकिन कुछ नहीं हुआ जब पीड़ित शिकायत करने के लिए मोती नगर थाना गया तो चारों पत्रकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की इसके बाद पीड़िता ने डर के साये में आईजी से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की और बताया कि वीडियो को वायरल करवाने से रुकवाया जाए तथा ऐसे पत्रकारों पर कार्रवाई की जाए अगर कार्रवाई नहीं होती है और वीडियो वायरल होता है तो मैं और मेरे पति आत्महत्या कर लेंगे जिसकी जिम्मेदारी चारों पत्रकारों सहित भोपाल के चैनल के अधिकारियों की होगी। लेकिन सवाल तो यहां खड़ा होता है कि पत्रकारिता को लोग चौथा स्तंभ मानकर अपनी आवाज अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए उपयोग करते हैं लेकिन जब पत्रकार ही लोगों से जबरन वसूली करने लगे तो पत्रकारिता से लोगों का विश्वास जरूर उठता जा रहा होगा। हम भी एक पत्रकार होने के नाते चैनल के संपादक तथा ब्यूरो हेड से यही मांग करते हैं कि तथाकथित पत्रकारों को चैनल से निकलना चाहिए तथा ऐसे पत्रकार लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करते हैं इन पर कठोर से कठोर कार्रवाई आप लोगों को भी करवानी चाहिए। 





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV