निवाड़ी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय राय सिंह नरवरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 03/10/2024 से 12/10/2024 तक के लिए महिलाओं एवम बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषो का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु शुरू हुए विशेष जागरूकता अभियान " में हूं अभिमन्यु " का शुभारंभ जिला निवाड़ी में किया गया , इस क्रम में आज अभियान के दूसरे दिन शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल सेन्दरी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनमोहन बघेल के निर्देशन में" मैं हूं अभियान" का शुभारंभ किया गया , कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी एवम कर्मचारी , स्कूल के छात्र छात्राये , आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, डॉक्टर , ग्राम के सरपंचों, जैसे गणमान्य नागरिकों द्वारा अभियान में भाग लिया गया।महिला थाना प्रभारी मुकेश सिंह द्वारा उक्त अभियान का मूल उद्देश्य बताया गया, बालक बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधो, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे अपराधो एवं ऐसे अपराधो की रोकथाम हेतु बने कानूनों के बारे समझाया,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100,चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 आदि का प्रचार प्रसार किया,एवम साथ ही अभियान के दौरान जारी किए गए स्टिकर्स, पोस्टर्स , वितरित किए गए उनको सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए गए , एवं सभी को आसपास घटित होने वाले अपराधो के बारे तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया , एवं अभिमन्यु का शेल्फी कट आऊट प्वाइंट लगाया गया, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वीडियो फिल्म दिखाई गई एवम कार्यक्रम के अंत में समस्त उपस्थित जनों को शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर सेन्दरी थाना प्रभारी सेंदरी जितेंद्र सोनी, थाना सेन्दरी व महिला थाना का समस्त स्टाफ, स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गईं।।
0 टिप्पणियाँ