नगरीय निकाय ने वार्ड नंबर 10 से हटाया अतिक्रमण, मचा हड़कंप

निवाड़ी। नगर के मुख्य बाजार में गांधी चबूतरे के पीछे वार्ड नंबर 10 वाली गली में सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन सड़क पर फैले अतिक्रमण के चलते सीसी सड़क निर्माण का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ नहीं किया जा सका था जिसके चलते नगरीय निकाय एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आज जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले ही वार्ड नंबर 10 वाली गली में कल्लू कोरी पम्मा कोरी छोटे साहू रमाकांत नीखरा संतोष गुप्ता सहित कई और लोगों को नगरीय निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन अतिक्रमण कारीयो के द्वारा नोटिस की अभहेलना करते हुए किसी तरह का अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जिसके बाद विधानसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत नगरीय निकाय के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई गई थी जिसको लेकर अतिक्रमण कारीयो के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर चुनावी रंजिश के चलते मकान तोड़े जाने का आरोप लगाया गया था। अतिक्रमण हटाने को लेकर लगे आरोप प्रत्यारोप के बीच नगरीय निकाय के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई थी जिसके बाद अतिक्रमण कारीयो को 15 दिवस की अवधि में स्वयं शेष रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया था लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद आज फिर नगरीय निकाय एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान तहसीलदार दिनेश चंदेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे सहित पुलिस प्रशासन एवं नगरीय निकाय के अधिकांश कर्मचारी उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV