निवाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी में पदस्थ कर्मचारियों ने खंड चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी के वाहन चालक सुनील बाजपेई के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासनिक कार्य में भारी हस्तक्षेप किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि वाहन चालक सुनील बाजपेई के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अनाधिकृत रूप से आदेशित किया जाता है तथा तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे लेखा कार्य, प्रयोगशाला, लैब एवं एक्सरे सहित बीपीएम यूनिट के कार्य में भी अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप किया जा रहा है इसके साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र की प्रमुख शाखा लेबर रूम में भी वाहन चालक सुनील बाजपेई द्वारा रात्रि में एवं दिन में अनावश्यक रूप से बैठकर कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है तथा नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों से अभद्रता की जाती है। कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि वाहन चालक सुनील बाजपेई का हस्तक्षेप स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासनिक एवं अन्य कार्यों में प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारियों ने मांग की है कि वाहन चालक सुनील बाजपेई को स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों से दूर रखा जाए तथा स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों में वाहन चालक के द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप को रोका जाए। शिकायत करने वालों में आर के बाजपेई अनिल मिश्रा एजाज अहमद विशाल अहिरवार जयप्रकाश राय विपुल खरे सहित कई चिकित्सक एवं कर्मचारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ