निवाड़ी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व दिनांक 1 अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान किया जाने के आवाहन पर नगर परिषद द्वारा सेवा ही सेवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षद एवं नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा श्रमदान करते हुए नगर के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।नगर परिषद द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा महोत्सव' अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता सेवा श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश दुबे पार्षद महेंद्र दांगी एवं अन्य पार्षद के साथ भाजपा नेता अशोक नायक, स्वच्छता नोडल अधिकारी धर्मेंद्र चौबे लेखापाल व सहायक नोडल अधिकारी कृष्णकांत वंशकार स्वच्छता प्रभारी सत्येंद्र राय मानवेंद्र अहिरवार राजेंद्र चौबे जहूर खान आशीष गुप्ता अनिवेश नायक मनोज प्रजापति राकेश भास्कर विनोद कोरी अश्विनी रैकवार अनिल खरे हरेंद्र अहिरवार प्रवेंद्र सेन अभिषेक खैवरिया राजेंद्र रजक लक्ष्मी अहिरवार अखिलेश कोरी अखिलेश अहिरवार हरेंद्र दुबे अरविंद बाजपेई बालाराम केवट सुशील अहिरवार शिवम श्रीवास नवनीत यादव कुंजबिहारी कोरी एवं समस्त जलप्रदाय कर्मचारी व नगर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों , गाँधी चौराहा, मिलन चौराहा, बड़ा तालाब, अंबेडकर चौराहा, निवाड़ी तिगेला,मुख्य बाजार, मंगल भवन, पोहा रोड, रेलवे स्टेशन तिराहा, सब्जी मंडी,मस्जिद के पास टैक्सी स्टैंड एवं डिवाइडर रोड पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ