●देवेश गुप्ता, आशीष प्रजापति निवाड़ी।
निवाड़ी। अखिल भारतीय युवा कोरी समाज के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन पूर्व रोहित कोरी के साथ की गई मारपीट की घटना के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। युवा कोरी समाज द्वारा सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 16 सितंबर को रात्रि करीब 8:00 बजे रोहित कोरी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गोलू कश्यप अभय कश्यप अंकित धोबी एवं रानी कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे आवेदक और उसके परिवारीजन भयग्रस्त हैं और यह भी डर है । आवेदन में बताया गया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं जिन्हें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। फरियादी का पूरा परिवार डर के माहौल में है। आवेदन में मांग की गई कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर युवाकोरी समाज के जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर सूत्रकार कालीचरण संतोष कोरी विकास कोरी राजकुमार कोरी पवन कोरी फूलचंद कोरी सहित कई युवा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ