कमलनाथ सरकार ने सवा साल में गरीब आदमी को लाभ पहुंचाने का काम किया- घनश्याम सिंह, विधायक

----------------------------------------------------------
ग्राम कसेरुआ में सीसी रोडऔर ग्राम चीना में रंगमंच का सेंवढ़ा विधायक ने किया भूमि पूजन 
--------------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया

दतिया। कमलनाथ सरकार ने सवा साल के कार्यकाल में आम गरीब आदमी को लाभ पहुंचाने का काम किया। 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली, बिजली के बिलों की वसूली में सख्ती नहीं, कन्या विवाह योजना की राशि का नगद भुगतान, आवारा गौवंश के लिए गोशालाओं का निर्माण, छोटे किसानों के 1 लाख रुपए तक के कर्ज माफ आदि कार्य किए गए यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम चीना में विधायक निधि से निर्मित होने वाली रंगमंच के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि रंगमंच के निर्माण से गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भव्यता से सम्पन्न होने लगेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सीताराम धाकड़ ने विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।ग्राम संजय पुरा में किया सीसी रोड का लोकार्पण-विधायक श्री सिंह ने ग्राम कसेरुआ के संजयपुरा में विधायक निधि 3 लाख 94 हजार रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का फीता काटकर लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सुनील गोयल एवं ग्रामीणों ने विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV