अनिल रजक दतिया
दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था,शांति व्यवस्था बनाने चिरूला थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च, चिरूला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने रविवार को ग्राम चिरूला थाना क्षेत्र में पहुंचे और क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान तेज गति से वाहन चला रहे चालकों को पकड़कर उन्हें हिदायत दी गई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि, किसी प्रकार की संदिग्ध और आपराधिक गतिविधि नजर आने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचना दें। पुलिस तत्काल उस पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ