अनिल रजक दतिया
दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिले को दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को वृन्दावन धाम दतिया में आयोजित अखिल भारतीय लोधी/लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ, लोधी क्षत्रिय महासभा के द्धितीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि दतिया विकास के नये-नये सोपान गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर के लिए, जन कल्याणकारी योजनायें बनाई है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया गया है। लाड़ली बहिना योजना की राशि प्रतिमाह 1250 हो गई है। यह बढ़ते-बढ़ते 3 हजार रूपये हो जायेगी। गृह मंत्री ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व प्रदेश में डाकुओं के कई गिरोह सक्रिय हुआ करते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इनका सफाया कर दिया है। प्रदेश मंे अब नये डाकू गिरोह पनप नहीं पा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि विभिन्न नल-जल योजनाओ के तहत् घरों तक स्वच्छ पानी पहुंच रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के मामले में दतिया में विकास का स्तर बड़ रहा है।कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में भाण्ड़ेर चौराहे पर महारानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा लगवाने की स्वीकृति देते हुए सहमति प्रदान की। इस दौरान देवेन्द्र लोधी, महेश लोधी, राकेश लोधी, सुरेश लोधी, मातादीन लोधी, बृजमोहन लोधी सहितन अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ