-----------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया
दतिया। अशासकीय विद्यालय संगठन संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के आव्हान पर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन दतिया ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से आरटीई का भुगतान, मान्यता नियमों में संशोधन, कक्षा 1 से 12वीं तक रजिस्टर्ड करायणमा की अनिवार्यता खत्म करना, सरकारी छात्रों की तरह प्राइवेट छात्रों को भी स्कूटी देना और मेडिकल में 5% आरक्षण देना सहित 9 मांगों को शामिल किया गया है । इसको लेकर संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि राशिद खान ने बताया कि शासन के द्वारा प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ छात्रों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है अशासकीय विद्यालय के टॉपर छात्राओं को शासन स्कूटी नहीं दे रहा है, जबकि उससे कम अंक प्राप्त करने वाले सरकारी विद्यालय के छात्रों को स्कूटी दी जा रही है इसी तरह नीट एग्जाम में भी प्राइवेट स्कूल के छात्रों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जबकि सरकारी स्कूल के छात्रों को 5% आरक्षण दिया जा रहा है । इस तरह शासन के द्वारा मध्य प्रदेश के निवासी छात्रों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई जा रही है जिसका प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन विरोध करता है । शासन के द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है । निशुल्क शिक्षा कानून के होने के बाद भी सरकार द्वारा मान्यता के नाम पर एफडी और मान्यता शुल्क वसूला जा रहा है, जो आर टी ई कानून से अलग नियम है। इस तरह शासन की मंशा प्राइवेट स्कूलों को समाप्त करना और सरकारी को बढ़ावा देने की दिखाई दे रही है जिसे लेकर पूरे मध्य प्रदेश में आज हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। अशासकीय विद्यालय संगठन संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के आह्वान पर दतिया में भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है । अगर हमारी मांगे 25 सितंबर तक पूरी नहीं होती है तो 27 सितंबर को संपूर्ण मध्य प्रदेश के स्कूल संचालक भोपाल में शिक्षा स्वाभिमान रैली के रूप में इकट्ठे होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे और शासन से अपनी मांगे पूरी करवाने का प्रयास करेंगे इस अवसर जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, अशोक यादव, नंदकिशोर कुशवाहा, नरेन्द्र तिवारी, अरविंद यादव,पवन गुप्ता, अखिलेश शर्मा, मलखान यादव, राकेश अठसेला,प्रमोद दांगी, रामकुमार कुशवाहा,सुलभ यादव,अरविंद कुशवाहा,जितेन्द्र अहिरवार प्रदीप यादव सहित दतिया जिले के आधा सैकड़ा से अधिक संचालक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ