अनिल रजक दतिया
दतिया।आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा अनुभाग दतिया, एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा, एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव अनुभाग भाण्डेर, एसडीओपी विनायक शुक्ल अनुभाग बडौनी के कुशल मार्गदर्शन में दतिया पुलिस की 7 थानों की पुलिस टीम द्वारा ने अवैध शराब माफियाओं, सौदागरों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करते दतिया पुलिस द्वारा ने शुक्रवार को 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर 155 ली. शराब 15 हजार 500/- रूपये कीमती जब्त की गई। इसी कड़ी में थाना अतरेटा पुलिस द्वारा मरसेनी में दविश देकर 100 कच्ची शराब किमती 10 हजार रूपये जप्त कर, आरोप धर्मेन्द्र उर्फ धीरेंद्र पुत्र चंदन राजपूत राजपूत निo मरसेनी को गिरफतार किया।
अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध दतिया पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ