प्रसिद्ध जैन आचार्य संत काम कुमारी नंदी के नृशंस हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

प्रसिद्ध जैन आचार्य संत काम कुमारी नंदी के नृशंस हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
लिधौरा-महेश सैनी- कर्नाटक राज्य में हुए प्रसिद्ध जैन आचार्य संत काम कुमारी नंदी के नृशंस हत्याकांड के विरोध में भारत बंद का आयोजन एवं आवश्यक जांच एवं कार्यवाही की मांग समेत संपूर्ण भारतवर्ष में जैन धर्म एवं जैन मुनियों की आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं विभिन्न मांगों को पूरा करने बाबत लिधौरा तहसीलदार अजय झा को राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें दिगंबर जैन मंदिर लिधौरा से जैन समुदाय कि सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं शांति पूर्वक मौन जुलूस निकालकर मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर चौराहे से होते हुए तलैया मंदिर से होते हुए जतारा रोड पर तहसील कार्यालय पहुंचे वहां पर ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि विगत 5-6 जुलाई 2023 को कर्नाटक राज्य की बेलगावी जिले के अंतर्गत चिककोड़ी तालका के नदी पर्वत आश्रम में साधना रत जैन संत आचार्य काम कुमारी नंदी जी मुनिराज का अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या करके उनके शव के टुकड़े-टुकड़े करके बोरवेल एवं अन्य स्थानों में फेंक दिए गए थे जिसका भारत की संपूर्ण जैन समाज एवं अहिंसक सर्व समाज घोर निंदा और भर्त्सना करती है एवं इस घटना के विरोध में अपना निंदा प्रस्ताव पारित करती है एवं आशय से भारत राज्य एवं समस्त प्रांतों के शासन प्रशासन से निम्न बिंदुओं को लेकर लिधौरा तहसीलदार अजय झा को राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा है
अखिलेश जैन, रवि जैन, नाथूराम जैन, राजकुमार जैन ,कोमल जैन अशोक जैन ,मनोज जैन, विमल जैन, विमलेश जैन ,मोनू जैन कल्लू जैन ,देवेंद्र जैन ,आदि जैन समुदाय के पुरुष और महिलाएं ज्ञापन में शामिल रहे हैं। 

लिधौरा से महेश सैनी की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV