मोहनगढ पुलिस ने अपहृत बालिका को 48 घण्टे में दस्तयाव कर किया परिवारजनो को सुपुर्द

मोहनगढ पुलिस ने अपहृत बालिका को 48 घण्टे में दस्तयाव कर किया परिवारजनो को सुपुर्द
मोहनगढ़:  थाना मोहनगढ में फरियादी ने इसकी नावालिग बहिन को कोई व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक- 117/2023 धारा 363 भादवि0 का पंजीबद्ध किया गया। अपहृत बालिका की तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम , एसडीपोपी जतारा अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ में टीम गठित कर अपहृत बालिका को 48 घण्टे में पतारसी कर दस्तयाव करने में सफलता हासिल की। टीम के द्वारा बड़ी मेहनत से अपहृत बालिका को दस्तयाव कर उसके परिजनो को आज दिनांक 22.05.2023 को सुपुर्द किया गया।
उपरोक्त अपहृत बालिका की दस्तयावी करने में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी, उप निरी0 संदीप चौधरी, प्र0आर0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, प्र0आर0 शैलेन्द्र चौधरी, आर. रजित दांगी, आर0 शत्रुघन दांगी,आर. सत्येन्द्र राजपूत, आर0 चालक यशवंत यादव, म0आर0 नमिता मालवीय, प्र0आर रहमान खान का सराहनीय योगदान रहा है।

मोहनगढ़ से सुंदर अहिरवार की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV