श्री भवगत सिंह की जिंदगी में नंदन फलोद्यान से आई बहार

श्री भवगत सिंह की जिंदगी में नंदन फलोद्यान से आई बहार
-----
मेहनत करने वालों की हार नहीं होती ये बात सच साबित की है जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के ग्राम झिनगुवां निवासी श्री भगवत सिंह परमार ने। मेहनतकश लोगांे को अगर सही दिशा मिल जाये तो उनकी मेहनत सार्थक हो जाती है। श्री भगवत सिंह के पास आय के साधन नहीं होने से वह आर्थिक रूप से परेशान थे। उनके पास जमीन भी थी पर समझ नहीं आ रहा था क्या करें, तभी उनके दिमाग में खाली पड़ी जमीन पर फलदार पौधे लगाने का विचार आया। फिर ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव से मिलकर जानकारी ली कि किस योजना से लाभ लिया जा सकता है। सरपंच सचिव द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत नंदनफलोद्यान कार्य कराये जाने की सलाह दी गई और भगवत सिंह से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नंदनफलोद्यान का कार्य स्वीकृत भी करा दिया। नंदन फलोद्यान से श्री भवगत सिंह की जिंदगी में बहार आ गई।
ज्ञातव्य है कि भगवत सिंह द्वारा खाली पड़ी जमीन में लगभग 100 अमरूद के पौधों के साथ-साथ पपीता एवं अन्य फलों के पौधे भी रोपित किये गये। सही देख भाल से दो साल के अंदर ही पौधे बड़े हो गये और उनमें फल भी आने लगे। ये देखकर भगवत सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य बहुत खुश हुये। पहले छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी बहुत परेशान होना पडता था। नंदनफलोद्यान से लगभग 90 क्विंटल अमरूद पैदा हुए, उन्हें बाजार में बेच कर लगभग 27 हजार रूपयों की आय प्राप्त हुई। इसके साथ ही पपीते से भी लगभग 12 हजार की आय हुई। साथ ही उन्होंने बगीचे में खाली पड़ी जगह में मौसमी सब्जी उगाकर रोज आमदानी का जरिया भी तैयार कर लिया, जिससे घर के लिए भी सब्जी-भाजी का इंतजाम हो गया। पहले घर के लिए सब्जी बजार से खरीदनी पड़ती थी, परंतु अब घर पर ही मिलने लगी और घर में रूपयों की बचत भी होने लगी, जिससे जिंदगी बेहतर हो गई। आज भगवत सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्य एक खुशहाल जिंदगी जी रहे है और उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत अच्छी हो गई।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV