NIWARI: अवैध मदिरा के विरुद्ध हुई कार्यवाही ।।NEWS17BHARAT।।

अवैध मदिरा के विरुद्ध हुई कार्यवाही
देवेश कुमार गुप्ता निवाड़ी

निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्कर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में निरंतर अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।
तदनुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री विके चौधरी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत प्रभारी गजेंद्र सिंह, टीम आबकारी आरक्षक श्रीमती वैजन्ती खरे, सैनिक लक्ष्मी प्रसाद ने प्राप्त शिकायत के आधार पर समक्ष पंचांग विधिवत तलाशी लेने पर स्थान प्रताप पुरा मे पहाड़ी के पास श्रीमती रोहिणी पत्नी श्री नीलेश कबूतरा उम्र 25 वर्ष के अधिपत्य से लगभग 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।  
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV