बमनुआ उचित दर विक्रेता की दुकान हुई निरस्त
-------------------
जाँच में आरोप सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने की निरस्तीकरण की कार्यवाही
-------------------
टहरौली -- निकटवर्ती ग्राम बमनुआ के उचित दर विक्रेता उदयभान के बिरुद्ध ग्राम के ही कुछ राशन कार्ड धारकों द्वारा फरवरी माह में शिकायत कर घटतौली व निर्धारित से अधिक रूपये बसूलने का आरोप लगाया गया था जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा कोटा निलंबित कर जाँच के आदेश दिए गए थे तहसीलदार अजय कुमार व पूर्ति निरीक्षक देवनाथ द्वारा जाँच करने पर दुकान पर उपलब्ध राशन व स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई थी तथा गांव के कई कार्डधारकों के बयान लिए गए थे कोटेदार उदयभान को साक्ष्यों सहित प्रस्तुत होने का आदेश दिया गया था लेकिन निर्धारित अवधि तक कोटेदार द्वारा उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों के खिलाफ कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किये जाने पर उपजिलाधिकारी श्वेता साहू द्वारा उचित दर दुकान का अनुबंध उसकी जमा प्रतिभूति की सम्पूर्ण धनराशि शाशन के पक्ष में जमा करते हुए दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया
0 टिप्पणियाँ