तीन दिवसीय कॉम्बिंग गश्त के द्वितीय दिवस में निवाड़ी पुलिस की कार्यवाही


----
कॉम्बिग गश्त के दौरान कार्यवाही में स्थाई वारंटी,वारंट,आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बिक्री के प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
---
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल के निर्देशन में जिले में 72 घंटे की कॉम्बिंग गश्त का अभियान आयोजित किया गया, जिसमें थाना स्तर पर टीमों का गठन किया जा कर अभियान को संचालित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त बल पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बल से हुई प्रभावी कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉम्बिग गश्त के दौरान सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त खुले बोरवेल, कुएं आदि को संबंधितो से संपर्क कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने का लक्ष्य भी कॉम्बिंग गश्त में दिया गया। अनुविभागीय अधिकारियों (पुलिस) के द्वारा थानों से समन्वय कर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, पिछड़े इलाकों में अधिक से अधिक जनसंवाद कर पुलिस एवं आम जनता के मध्य समस्याओं के संबंध समन्वय स्थापित करें एवं साइबर संबंधी अपराधों के बारे में आम जनता को अधिक से अधिक जागृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्षों से फरार बदमाशों, आरोपियों तथा लंबित गंभीर अपराधों में फरारशुदा आरोपियों को अधिक से अधिक गिरफतार करने, अवैध जुआ, सटटा, अवैध शराब के विरूद्ध अधिक कार्यवाही करने, थानों के निगरानी बदमाशों/गुंडा बदमाशों को चौक करना एवं जीवन-यापन की स्थिति से परिचित होना। कॉम्बिंग गश्त के दौरान वाहन चौकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों के पूंछ-तांछ एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।  इसके साथ ही थाना ओरछा के प्रकरण प्रकरण क्रमांक 173/11 में फरार आरोपी रूप सिंह तनय पंचे अहिरवार नि0 बनगाय थाना ओरछा जो कि जबरन बसूली के अपराध में फरार चल रहा था जिसे ओरछा की चकरपुर चौकी द्वारा गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया। थाना निवाडी के अपराध क्रमांक 404/16 में आरोपी लालाराम अहिरवार पिता दुर्जन अहिरवार उम्र 54 वर्ष नि0 दंगयाना मुहल्ला निवाडी जिला निवाडी जो कि आवकारी के अपराध में फरार चल रहा था जिसे निवाडी पुलिस ने गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध जिले में 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है जिनमें कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पीओएस मशीन से चालान कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में संवेदनशील मार्गों चौराहों, तिराहों, पर पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर संदिग्धों से पूछताछ की एवं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के संबंध में कुल 60 चालान काटे।     इसके साथ ही अन्य कार्यवाही के दौरान निवाड़ी पुलिस की थाना सिमरा ने हार जीत का दाव लगाते जुआ खेलते 4 आरोपियों से 480 रूपये जप्त कर कार्यवाही ही गई। गश्त के दौरान 12 गिरफतारी वारंट, तामील किये गये।
 जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी/पृथ्वीपुर आशुतोष पटेल एवं हिमांशु कार्तिकेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी निवाडी सुरेन्द्र नाथ, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर जगतपाल सिंह, थाना प्रभारी ओरछा अभय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सेंदरी विनीत तिवारी, थाना प्रभारी जैरोन मुकेश, थाना प्रभारी टेहरका अर्पित पाराशर, थाना प्रभारी सिमरा कुलदीप सिंह यादव एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका ने कॉम्बिंग गस्त में प्रभावी कार्यवाही निभा रहे है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV