झाँसी(राहुल उपाध्याय) - प्रेमनगर नगरा नैनागढ़ में श्री शिव मंदिर गट्टी खिदान के सामने साहू परिवार के ओर से जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ सर्व प्रथम नगर में कलश यात्रा भ्रमण हुई उसके पश्चात कलश पूजन अर्चन के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य रूप में शुभारंभ हुआ। कथा प्रारंभ के अवसर पर मुख्य परीक्षित श्रीमती अनीता साहू श्री वृंदावन साहू जी और सह परीक्षित श्रीमती पूजा साहू श्री धर्मेन्द्र साहू ने भागवत पूजन एवं कलश पूजन का पूजन किया तदुपरांत कथा श्रवण कराते हुए राष्ट्रीय कथाव्यास पं.मनोज चतुर्वेदी बालव्यास जी महाराज ने प्रथम दिवस में भागवत महत्व एवं पुराणों के महत्व की कथा श्रवण कराई उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है तथा इस अवसर पर मुख्य रूप श्रीमती उषा कोमल साहू,श्रीमती रानी बसंत साहू,श्रीमती नेहा सचिन साहू,पीहू,तित्रा,कविता संजीव साहू,सरिता रोहित, सविता सतीश साहू साहू,माशूम,गुनगुन,नानू,सियांशी, आसू साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे तथा संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया। अंत में आभार राहुल साहू नगरा समाजसेवी ने किया।
0 टिप्पणियाँ