*रिपोर्टर राजा राम साहू*
घुवारा//इस समय समूचे जिले में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है इसी क्रम में जगह जगह राजस्व एंव पुलिस अमले के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है कही जुर्माना बसूला जा रहा है तो कही कोविड की सेम्पलिंग कराई जा रही है।
जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एंव पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर घुवारा में लगातार चेकिंग अभियान के तहत वेबजह घरों से निकलने बालों का चालानी कार्यवाई करते हुए जुर्माना बसूला जा रही है चलानी कार्यवाही के दौरान आज करीबन पांच हजार रुपये की बसूली की गई है।
अमले में तहसीलदार घुवारा रविशंकर शुक्ल,उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,राजस्व निरीक्षक,पटवारी पंकज बाजपेई,आशीष तिवारी,आरक्षक रूपेश सोनी,राकेश चढ़ार, विजय यादव,देव,राजस्व निरी.नगर परिषद बालकिशन अहिरबार,अजयकांत वर्मा,पुष्पेंद्र कुशमया मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ