*रिपोर्टर राजा राम साहू*
घुवारा-कोरोना महामारी के चलते देश की हालत नाजुक हो गई अर्थ व्यवस्था देश की चौपट हो चुकी है।
जगह जगह कोरोना कर्फ्यू के चलते देश व प्रदेश के गरीब मजदूरों कोई काम नही बचा है।
जिस कारण गरीब असहाय निशक्तजन परेशानी का समना कर रहे है।
इसी को देख थाना प्रभारी बमनोरा स्वर्णप्रभा दुवे ने पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन एंव एसडीओपी राजाराम साहू के मार्गदर्शन ने संकल्प अभियान के तहत आज गरीब असहाय एंव निशक्त जनों के घर पर जाकर राशन की किट बना भेंट की गई।
आपको बता दे ग्राम बमनोरा,बहादुरपुर,आमखेरा,अमरवा,दलीपुर में आज करीबन 50 परिवारों में थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुवे के द्वारा पांच किलो आटा एक किलो दाल,दो चावल,एक किलो आलू,एक किलो टमाटर,आधा लीटर तेल एंव नमक भेंट किया गया है वही बगैर माक्स पहने लोंगो को माक्स भी लगवाए और अपील की है अगर कोरोना महामारी से बचना है तो माक्स लगाए शोसल डिस्टेंशन का पालन करे और बैक्सीन जरूर लगवाए।
आपको बता दे यह संकल्प अभियान पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का लगातार जारी है जब से जिले में सचिन शर्मा ने कमान सँभाली थी तभी से यह संकल्प अभियान गरीबो एंव असहाय लोंगो के लिए चलाया था जो आज भी चल रहा है।
इस अभियान में थाना प्रभारी बमनोरा स्वर्णप्रभा दुवे,चौकी प्रभारी रामटोरिया,एएसआई सीताराम सिंह,एएसआई सुनील सिंह, आरक्षक देव सूर्यवंशी,अनिल प्रभाकर,महिला आरक्षक खुशबू गोस्वामी एनआरएस चंद्रकांत राजपूत मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ