थानेदार बोले,गौसेवा करना बड़ा पुण्य का काम:
थानेदार ने गौशाला में एक पेड़ भी लगाया:
*रिपोर्टर राजा राम साहू*
घुवारा// आज रविवार को सुबह 10 बजे घुवारा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने श्री वीर सहयोगी संस्थान द्वारा संचालित जीवदया गौसेवा संस्थान, में पहुँचकर गौशाला का अवलोकन किया गौशाला समिति सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान साथ ही गौसेवा के कार्य को सराहनीय बतलाते हुए कहा कि गौसेवा करना बड़ा पुण्य का काम है,यहाँ पर आप ऐसे पेड़ भी लगाए जो जल्दी बड़े हों और छाया दे ताकि गर्मीयो में गौ और यह गयो शाला देखने बालो को गर्मी का एहसान न हो,आपने पेड़ यह बहुत लगा रखे है पर कुछ जल्दी बड़े होकर छाया दे ऐसे पेड़ और भी बढ़ाये आप,और कहा कि, वर्तमान में हम लोगों ने गौवंश को अनुपयोगी समझकर सड़कों पर छोड़ दिया है हम सभी को इनके संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करना चाहिए , गौशाला को स्वावलंबी बनाने हेतु नई सोच के साथ योजनाएं बनानी चाहिए जिससे गौशाला का संचालन भी निर्बाध रूप से होता रहे, थानेदार बोले आपका गाय कि सेवा करना बड़ा सराहनीय कार्य,इसके पश्चात थानेदार ने अपने हाथों से गाय को चारा खिलायाइसके पश्चात एक पेड़ भी अपने हाथों से लगाया,और बोले में इस संस्थान में आता रहुगा,गौसेवा संचालक बोले में भी प्रतिदिन यहाँ आता हूं और यहाँ की व्यवस्था देखता हूं,और इसका इलाज करना मेरी प्राथमिकता है,में प्रतिदिन बाजार और घर से रोटी और फल भी इनके लिए लाता हु।तहसीलदार को गोशाला अवलोकन करवाने में इसके संस्थापक, रवि जैन, राजा राम साहू पत्रकार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ