-----------–--------–-----------------
दतिया। केरोना महामारी के भीषण संकट में जिस तरह से दतिया मेडिकल कॉलेज सिर्फ दतिया ही नहीं बल्कि समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को संजीवनी की तरह जीवनदायिनी साबित हो रही है। उसके लिए दतिया की जनता विकास के मसीहा हम सब के लाडले नेता मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की सदा ऋणी रहेगी। युवा भाजपा नेता बृजेश दुबे ने प्रेस को दिए वक्तव्य में कहा कि केरोना महामारी के इस दौर में जहां आज पूरे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर की कमी ,बेड की कमी, इंजेक्शन और दवाइयों की कमी होने से हाहाकार मचा हुआ है ,लोगों की जान जा रही है। वही दतिया मेडिकल कॉलेज मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं उनके सुपुत्र डॉ. सुकर्ण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में दतिया ही नहीं बल्कि संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को संजीवनी साबित हो रहा है। मंत्री के अथक प्रयासों के वजह से ही दतिया मेडिकल कॉलेज में ना ही कभी ऑक्सीजन की कमी पड़ी और ना ही वेंटिलेटर , इंजेक्शन ,और बेड की कमी पड़ी उल्टे दतिया मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर को ऑक्सीजन दी जा रही है। जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बिना मंत्री और उनके सुपुत्र सुकर्ण भैया लगभग प्रतिदिन अस्पताल के कोबिड वार्ड में जाकर पीड़ित मरीजों के हाल-चाल पूछ कर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं उसी का परिणाम है कि आज दतिया अस्पताल में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से ,वेंटिलेटर की कमी से , या इंजेक्शन की कमी होने से अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ा । दतिया को इस जीवनदायिनी सौगात देने के लिए दतिया जिले की जनता मंत्री की हमेशा आभारी है।
0 टिप्पणियाँ