विधायक विकास निधि से 39 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
जतारा (टीकमगढ़)
एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तों यह दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों .. हरिशंकर खटीक पूर्व मंत्री जतारा.
आपके एक वोट की कीमत ने मुझे यहां तक पहुंचाया है आपके वोट की कीमत का हिसाब क्षेत्र का विकास करके बराबर किया जाएगा। और
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे नगर के अस्पताल के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है जतारा एसडीएम डॉक्टर सौरभ सोनवणे एवं क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जिससे ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा कोरोना संक्रमण के रोगियों को अस्पताल में ही ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी
लगातार कोरोना संक्रमण के बीच कार्य कर रहे जतारा एसडीएम सोरभ सोनवणे ने शनिवार को कोरोना संक्रमण के रोगियों की व्यवस्थाओं वह सहायतार्थ के लिए आमजन से सहयोग की अपील की थी जिसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक बैंक अकाउंट भी जारी किया था जो भी दान दाता व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवार्थ दान कर सकते हैं वह जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंट में सीधे पैसा पहुंचा सकते हैं उक्त राशि का उपयोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा जिसके बाद नगर से कई हाथ उठने लगे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग अपने अपने तरीके से सहायता के लिए आगे आने लगे जिससे लगता है कि यह काम जल्द ही साकार होगा और मरीजों को इसका फायदा होगा
विधायक ने दिए 39 लाख लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से जिले के बाहर अन्य प्रदेशों से मान मनोबल के बाद ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पाती है ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए जरूरी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक ने जनहित को ध्यान में रखते हुए विधायक विकास निधि से जतारा एवं पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं प्लांट लगाने के लिए 39 लाख रुपए की अनुशंसा की है जिसके लिए उन्होंने पत्र लिखकर स्वीकृति प्रदान कर दी है अब जल्दी ही जतारा एवं पलेरा में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना प्लांट होगा जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को सीधे ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी
39 लाख की लागत से लगेगा प्लांट
जतारा एसडीएम सोरभ सोनवणे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयारी की जा रही है जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने ऑक्सीजन की उपलब्धता बराबर बनी रहे मरीजों को कोई समस्या ना हो हमने इसके लिए जन सहयोग मांगा है प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 19 -19 लाख रुपए के दो संयंत्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें हम 30 बेड पर बराबर सप्लाई कर सकेंगे हमें आम जनों का सहयोग मिला है और लगभग 1 सप्ताह के अंदर यह संयंत्र स्थापित कर लिया जाएगा इसके साथ ही सामुदायिकपलेरा स्वास्थ्य केंद्र में भी प्लांट लगाया जाएगा जिससे पलेरा के लोगों को फायदा मिल सकेगा।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ