मऊरानीपुर,झांसी( रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा):- झाँसी के मउरानीपुर में कानो में हेडफोन लगाकर गाना सुनना पड़ा युवक को महंगा पड़ गया। हेडफोन लगाए पटरी पर जा रहा युवक ट्रैन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम लखेश्वर थाना लहचूरा तहसील मउरानीपुर निवासी 22 वर्षीय ब्रजेश यादव पुत्र रामस्वरूप रविवार की सुबह लगभग साढ़े नो बजे सुबह घर से खेत पर जा रहा था।जैसे ही वह रेलवे पटरी को पार करने ही वाला था तभी पैसेंजर यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई।बताया गया कि ब्रजेश कानो में लीड लगाकर गाना सुनते हुए जा रहा था जिससे उसे ट्रैन की आवाज नहीं सुनाई दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ