महोबा जनपद की पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम स्योढी गौशाला का है बुरा हाल जहां गायों के साथ कई दिनों से खेला जा रहा है खेल।

महोबा जनपद की पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम  स्योढी गौशाला का है बुरा हाल जहां गायों के साथ कई दिनों से खेला जा रहा है खेल।                      महोबा जनपद की पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम स्योढी गौशाला का है बुरा हाल स्योढी गौशाला में गायों के साथ की जा रही है बदसलूकी ग्राम वासियों में बताएं यहां है खाने के लिए 5 दिनों से भूसा नहींहै ग्राम वासियों ने प्रधान से कहा तो प्रधान ने कहा की मैं कई दिनों से भूसा अपने पैसों से खरीद के खिलाता रहा मैंने ग्राम विकास अधिकारी से फोन लगाया उनको बताया कि सर यहां पर कोई भूसा नहीं है आप या पैसे डाल दो या भूसा खरीद के मेरी गौशाला में भिजवा दो ग्राम प्रतिनिधि ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी से फोन मिलाया कहता है आज नहीं कल आ जाएगा फोन लगाते लगाते एक हफ्ता हो गया रोज कहता है आज ट्रक खराब हो गया इसलिए भूसा नहीं आ पा रहा 8 दिन से प्रतिनिधि को कहता जा रहा है आज भी कह रहा है कि ट्रक खराब है भूसा नहीं आएगा जो यहां पर कार्यकर्ता करते हैं काम उनको छह छह माह से कोई वेतन नहीं दिया गया हरिचरण ने बताया कि हमारी गौशाला में 5 दिन से भूसा की कोई व्यवस्था नहीं है स्योढी गौशाला में 3 कार्यकर्ता लगे हुए हैं देख रेख के लिए एक का नाम कल्लू यादव दूसरा हरिचरण पाल तीसरा प्रेम नारायण इनका कहना है कि हमारी वेतन 6 माह से नहीं आ रही ग्राम विकास अधिकारी से कहते हैं अभी नहीं मिलेगी अभी बजट नहीं आया और इनका भी कहना है कि यहां सर्दियों में तो काफी जानवर मर चुके हैं तो गांव के प्रतिनिधि को बुलवाया तो प्रतिनिधि से पूछा गया के यहां पर खाने के लिए भूसा क्यों नहीं है तब ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि मैंने 8 दिन पहले फोन पर बात की थी तो उन्होंने कहा था के आज नहीं कल भेज दूंगा जब जब फोन लगाते हैं तो यही बात कहता है अभी-भूसा स्थिति बहुत खराब चल रही है यहां पर गोवंश के लिए खाने की कोई व्यवस्था नहीं है।       भले ही सरकार गायों पर भारी भरकम धनराशि खर्च कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है अगर देखा जाए तो सरकार द्वारा व्यय धनराशि को पनवाड़ी ब्लॉक पलीता लगाया जा रहा है
संवाददाता हरी सिंह
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV