श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ एज्युकेशन के सात दिवसीय विशेष शिविर में ,छटवें दिन कराया बृक्षारोपण


बड़ागांव/झाँसी:-श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ एज्युकेशन गोरामछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता एवं वृक्षारोपणअभियान के तहत  कार्यक्रम अधिकारी प्रो. वीरेंद्र सरसैया एवं स्वंसेवको ने संस्थान में वृक्षारोपण कराया  गया और स्वास्थ्य जीवन जीने में  पर्यावरण के महत्व के बारे बताया गया  एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और कार्यक्रम में स्वंसेवको को दुवारा अपने अपने विचार रखे जिसमे प्राचार्या डॉ सुधा रिछारिया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंजना सिंह पाल,गरिमा शर्मा , डॉ. सुधा दीक्षित ,डॉ. प्रियंका खरे ललित नारायण राय डॉ. राजकुमार ,सौरभ सेन  आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV