मजदूरी का भुगतान नहीं करने एवं महिलाओं को डराते धमकाते हुए जमीन के पट्टे निरस्त कराने की खुलेआम धमकी दे रहे परमार्थ संस्था के कर्मचारी।



महिलाओं एवं पुरुषों ने सामूहिक रूप से दिया पुलिस को शिकायती आवेदन।
संस्था से मजदूरी का भुगतान करवाने एवं धमकी देने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की महिलाओं ने लगाई गुहार।
 
  *रिपोर्टर राजा राम साहू*

घुवारा---गुरुवार को ग्राम पंचायत पनवारी की एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने नगर घुवारा के पुलिस उपथाना आकर सामूहिक रूप से शिकायती आवेदन उपथाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार को देते हुए परमार्थ संस्था के कर्मचारियों द्वारा करवाये गये बछेड़ी नदी के गहरीकरण के कार्य की मजदूरी भुगतान करवाने एवं संस्था के कर्मचारी द्वारा घर पर आकर धमकी दिए जाने के सम्बंध में न्याय की गुहार लगाई है।महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा दिये सामूहिक शिकायती आवेदन में उल्लेख कर बताया गया है कि हम सभी गरीब मजदूर महिलाएं एवं पुरुष अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हैं,और ग्राम पंचायत पनवारी के निवासी हैं।हम सभी महिलाओं ने एवं पुरुषों ने करीब तीन महीनें पहले परमार्थ स्वयंसेवी संस्था घुवारा के द्वारा ग्राम पंचायत पनवारी सीमा क्षेत्र में स्थित बछेंडी नदी में उक्त संस्था के द्वारा जल जन जोड़ो अभियान के तहत करवाये जा रहे गहरीकरण के कार्य में खंती डालने का कार्य परमार्थ संस्था के कर्मचारी धनीराम रैकवार एवं मानवेन्द्र सिंह के कहने पर मजदूरी की थी।साथ ही 200 रुपये प्रतिदिन के मान से मजदूरी भुगतान करने की बात संस्था के उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा कही गई थी।लेकिन नदी में खंती खोदने का कार्य पूर्ण हो जाने बाद जब हम लोगों की मजदूरी का भुगतान इन संस्था के कर्मचारियों द्वारा कुछ दिनों तक नहीं किया तो हम लोगों ने संस्था के दोनों कर्मचारियों से जल्द मजदूरी का भुगतान करवाने की अपील की तो परमार्थ संस्था के कर्मचारी धनीराम रैकवार एवं मानवेन्द्र सिंह ने मजदूरी का भुगतान करने से मना कर दिया और कहने लगे आप लोगों ने मजदूरी थोड़ी न कि है यह तो तुम लोगों ने श्रमदान किया है जिसका पैसा कभी नहीं मिलता आप लोगों को जहाँ पर भी शिकायत करनी हो कर सकते हैं।हम किसी से नहीं डरते।लेकिन जब हम लोगों ने अपनी समस्या कुछ मीडियाकर्मीयों के सामने रखी तो उन्होंने ने अखबारों में खबर का प्रकाशन होता देख संस्था के दोनों कर्मचारी बोखला गये और दिनांक 10/03/2021 को परमार्थ संस्था का कर्मचारी धनीराम रैकवार हमारी हरिजन बस्ती टँकी मुहल्ला पनवारी आकर हम सभी महिला एवं पुरुषों को डराते और खुलेआम धमकी देते हुए बोला कि अगर अब तुम लोगों ने मेरे खिलाफ या संस्था के खिलाफ कहीं पर भी शिकवा शिकायत करने की कोशिश की तो मैं तुम लोगों को देख लूंगा और तुम्हारी जमीनों के पट्टे निरस्त करवा दूंगा के साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चला गया।अतः श्रीमान जी से विनम्र आग्रह है कि हम सभी महिलाओं एवं पुरुषों की मजदूरी का भुकतान संस्था के इन कर्मचारियों से कराते हुए,खुलेआम धमकी देने वालेे कर्मचारियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

*इनका कहना--* 
आज ग्राम पनवारी की महिलाएं एवं पुरुषों ने पुलिस उपथाना आकर शिकायती आवेदन दिया है।जिसमें उन्होंने बताया है कि परमार्थ स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारियों द्वारा बछेड़ी नदी में गहरीकरण कार्य तो करवा लिया है लेकिन मजदूरी मांगने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।जिसकी जल्द जाँच करवाकर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
                         *धर्मेद्र कुमार*
              *पुलिस उपथाना प्रभारी घुवारा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV