होली त्योहार के चलते सिविल लाइन पुलिस ने होली पर लगाई वाहन चेकिंग

--------------------------------------------------
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में सिविल लाइन टीआई राकेश साहू के मागदर्शन में सिविल लाइन एसआई रचना माहौर और एएसआई विपिन पाठक ने दिनारा रोड़ पर में होली के मौके पर पुलिस ने हुड़दंग कर रहे युवको पर लगाम लगाई। प जिसके बाद पुलिस ने सड़क पर अपनी मनमानी कर रहे युवाओं पर चालानी कार्यवाही की। जिसके तहत पुलिस ने सड़क यातायात के नियमों को तोड़ते वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।दो पहिया वाहन पर बैठकर घुम तीन लोगों एवं अधिक स्पीड में वाहन चलाने वालों, अधिक सवारितयों को बैठाने वाले और स्टंट करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV