गुरसराय//महर्षि विश्वामित्र तपोभूमि झारखंड दो दिवसीय विराट दंगल के साथ मेले का समापन


गुरसरांय।महर्षि बिश्वामित्र की तपोभूमि झारखण्ड धाम पर आयोजित दो दिवसीय बिराट दंगल के साथ मेले का समापन हो गया।  
समापन सत्र के मुख्य अतिथि बीजेपी के जिला अध्यक्ष जमुना प्रशाद कुशवाहा  रहे। पहली कुश्ती का हाथ जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा  ने मिलवाया । पहली कुस्ती बाबा बजरंगी और जल्लाद के बीच हुई जिसमे बाबा बजरंगी बिजयी हुए। दंगल का समापन गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत   द्वारा किया गया। जिसमे दंगल की अंतिम  कुश्ती संदीप राणा और हाजिद के बीच हुई जो बराबरी पर छोडी गयी। दंगल मे अंतिम कुश्ती 21000 हजार रूपये की हुई जो बुंदेलखंड केशरी चरण सिंह राजपूत विजयी हुए।  दंगल मे महिला कुश्ती भी हुई  जिसमे महिला पहलवान पूजा ने 5100रूपये की इनामी कुश्ती जीती।  दंगल मे मुख्य अतिथि बीजेपी के जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी और किसान नेता कमलेश लम्बरदार रहे।विशिष्ट अतिथि पूर्ब जिला पंचायत अध्यक्ष  मीरा बिष्णु राय रहे।
इस मौके पर बिधायक प्रतिनिधि ललित पटेल  सांसद प्रतिनिधि हरीश ब्यास   मयंक गुप्ता  नितिन मिश्रा  सुमित पाठक बीजेपी सेक्टर संयोजक अनूप पाठक अभिलाष पाठक जाहर सिंह राजपूत महेंद्र राजपूत मोहित तिवारी गुल्लन तिवारी राघवेंद्र परिहार आदि उपस्थित रहे। 
दंगल में
 - लक्ष्मी प्रसाद तिवारी.इं अनुज कुमार पाठक अतवल सिंह बुन्देला .पप्पू सेठ . बालादीन यादव . रामकृपाल यादव. राजेश पाठक. राजेन्द्र पाठक मुन्नू नन्ना  मन्नू पहलवान आकाश गोस्वामी. रब्बू सिंह. अरविंद  दिप्पू  रिकूं  वीरू  रामदीन  काशीराम कमेटी सहयोग में रहे।
दंगल के समापन में मेला संयोजक ग्रामप्रधान गुढ़ा श्रीमती रामजानकी राघवेंद्र कुमार पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV