रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बमोरी कला( टीकमगढ़)
रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ
पुलिस अधीक्षक प्रशांत  खरे एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएम चौरसिया के निर्देशन में मध्य तारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित आरोपी  नंदकिशोर उर्फ नन्दू कुशवाहा पुत्र मोतीलाल कुशवाहा  उम्र 23  साल निवासी बाबई थाना  बमोरी कला को क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा है आरोपी के पास से लाल रंग का स ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक यूपी 93 एएम2841 को मैं रेत के  जप्त किया गया है।
 जब आरोपी से रेत के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई तो मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 एवं मध्य प्रदेश गौड खनिज अधिनियम की धारा 53( ख) के तहत कार्यवाही की है जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।
ट्रैक्टर की कीमत चालक तथा रेत कीमत पांच हज़ार रुपये बताई गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रश्मि जैन ,ए एस आई रतिराम कोदर ,प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा, आरक्षक धर्मेन्द्र नायक नीतू राजपूत एनआरएस वृंदावन अहिरवार संजीव अहिरवार की  महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV