टोड़ीफतेहपुर(झांसी) बीरेन्द्र तिवारी पिंटू महाराज।शनिवार को थाना परिसर में नायब तहसीलदार टहरौली भानूप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,शीत लहर के चलते थाना दिवस में कोई भी फरयादी नही आया जबकि थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय द्वारा थाना दिवस में आने बाले फरियादियो को शीत लहर की ठण्ड से बचाव हेतु अलाव जलाये जाने की व्यापक व्यवस्था की गई थी।
थाना दिवस में एक भी प्रार्थना पत्र के न आने से थाना दिवस में आये हुए सभी कर्मचारीगण दो बजने का इन्तजार करते हुए नजर आये।थाना दिवस में थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय,नगर पंचायत से तुलसीराम कुशवाहा राजस्व निरीक्षक सुधीर सिंह,लेखपाल सुरेश पाठक,कुँवर बहादुर,जयसिंह यादव,राजेन्द्र नायक एवं सचिन खरया सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ