टीकमगढ़:सतेंद्र द्विवेदी //थाना लिधौरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अख़्तयाउ मोहल्ला लिधौरा में आरोपी प्रीतम पिता दामोदर कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी अख़्तयाउ मोहल्ला वाड नo 1 लिधौरा को अवैध महुआ से निर्मित कच्ची शराब 60लीटर क़ीमती 6000 रुपये के साथ पकड़ा जिसके क़ब्ज़े से 60 लीटर शराब जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया गया ओर आरोपी के विरुद्ध थाना लिधौरा में अपराध क्रमांक 41/21 धारा 34(2) आबकारी ऐक्ट का मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया।

0 टिप्पणियाँ