![]() |
टोड़ीफतेहपुर(झांसी)।नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर में सूडा विभाग द्वारा लाखो रुपये की लागत से नवनिर्माण सड़कों का कार्य कराया जा रहा है पर सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण कार्य मे मनको के नियमो को अनदेखा कर गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है।वार्ड पार्षद सहित वार्ड के लोगो द्वारा जिला परियोजना अधिकारी से सड़क निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओ की जांच कराये जाने की मांग की गई है।
पार्षद मेवाराम राय ने जिला परियोजना अधिकारी झांसी से शिकायत करते हुऐ बताया कि कस्वा के मुहल्ला नजरगंज वार्ड 11 जखीरा में जैन मन्दिर से लालाराम सोनी के मकान की ओर बाली सड़क पर सूडा विभाग द्वारा लाखो रुपये की लागत से सड़क नवनिर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें ठेकेदारों द्वारा अपनी मनमानी के चलते मनको की अनदेखी कर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है नालियों के निमार्ण कार्य मे लगाये गए ईटा के मसले में सीमेन्ट की मात्रा बहुत कम डाली गई एव सड़क पर सीमेन्ट,बालू की जगह केवल गिट्टि में टस्ट को मिलाकर डाली जा रही है।
शासन के लाखों रुपयों को ठेकेदारों द्वारा कैसे बन्दर बाट किया जा रहा है, सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है एव नवनिर्माण सड़क कार्य मानक के अनुसार नही किया जा रहा है सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य मे सिर्फ खानापूर्ति भर ही कि जा रही है शासन के लाखों रुपयों का ठेकेदार द्वारा कैसे बन्दरबाँट किया जा सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों को शासन एवं प्रशासन तक का खोफ नही है।गुणवत्ताविहीन चल रहे सड़क निर्माण कार्य की जाँच कराये जाने की मांग पार्षद एवं वार्डवासियों द्वारा की गई है।
शासन द्वारा निर्माण कार्यो में निर्धारित किये गए मनको की किसी भी प्रकार की अनदेखी न की जाय इसके वाबजूद भी सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा खुलेआम मानकों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जिस ओर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
![]() |
| रिपोर्ट वीरेंद्र तिवारी, पिंटू महाराज |


0 टिप्पणियाँ