निवाड़ी:मतदाताओं को जागरूक करने ईव्हीएम का किया जा रहा प्रचार-प्रसार

 





निवाड़ी, // जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आषीष भार्गव के निर्देषन में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि मतदाता ईवीएम मषीन की कार्यप्रणाली एवं वोट डालने की प्रक्रिया से भली भांति परिचित हो सकें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा आज नगर परिषद जेरौन में स्थानीयजनों को ईवीएम तथा व्हीव्हीपेड मषीन के संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ई.व्ही.एम. के संचालन की जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, मोबाइल एप एवं उसकी उपयोगिता, महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया तथा आयोग द्वारा किये गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV