जमीन पर कब्जा करने आए लोगों ने परिवार की महिलाओं को बुरी तरह से पीटा

 





 रानीपुर -ग्राम देवरी सिंहपुरा गायत्री मंदिर के पीछे रहने वाली शांति पत्नी बैजनाथ  प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर का फासला पद देकर बताया कि दिनांक 6 1 ,2020 को दोपहर 3:00 बजे ग्राम देवरी सिंह पुरा निवासी  परमानंद पुत्र चिंटू  कुशवाहा अपने दो तीन साथियों को साथ लेकर ट्रैक्टर लेकर आया और जमीन जोतने लगा जब पार्थी ने विरोध किया तो विपक्षी गाली गलौज करने लगे इस पर वादी ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया जिसमें रानीपुर चौकी के दो पुलिस वाले भी पहुंचे उन्होंने समझा-बुझाकर मामला को कराया शांत उसके बाद पुनः उसी दिन  रात्रि 9:00 बजे के लगभग विपक्षियों ने आकर घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ लाठी डंडा कुल्हाड़ी बा कट्टा  मारपीट करने लेकर आए और बुरी तरीके से मारपीट करने लगे जिससे महिला का हाथ में फैक्चर हो गया इसके बाद विपक्षी गढ़ जान से मारने की धमकी देकर चले गए बा महिलाओं को अंदरूनी चोटें भी आई जो कि वह महिलाएं दिखा नहीं सकती हैं  महिलाएं जब थाना मऊरानीपुर पहुंची तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई जिससे उन्होंने प्राइवेट में इलाज कराना पड़ा चौकी थाने के 6 दिन चक्कर लगाने के बाद जब रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो झांसी एसपी देहात राहुल मिठास से जाकर मिले और उनको प्रार्थना पत्र दिया तब उन्होंने मामला को मऊरानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया जिसमें आरोपी नरेंद्र कमलेश पुत्र परमानंद देवेंद्र पुत्र सीताराम परमानंद पुत्र चंदौली शिवराम पुत्र कमलेश बाबू पुत्र पंछी छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई जिसमें पुलिस ने धारा 147 149 452 323 504 506 एनसीआर में रिपोर्ट दर्ज की जिससे पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है उन्होंने आरोप लगाया है कि इन छोटी धाराओं से हमारी जो मारपीट हुई है और हाथ टूटा है वह क्या वापस आ जाएगा अब देखते हैं कि और धारा बढ़ती है कि नहीं




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV