गुरुवार एवं शुक्रवार को होगा कैंप का संचालन
निवाड़ी, 17 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर आशीष भार्गव के अथक प्रयास से आज परिवहन विभाग द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में अस्थाई कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कैंप में निवाड़ी जिले के लर्निंग लाईसेंस के फोटो एवं उनके लाईसेंस टेस्ट किये गये।
जिला परिवहन अधिकारी श्री निर्मल कुमरावत ने बताया कि निवाड़ी जिला मुख्यालय पर प्रति सप्ताह गुरुवार एवं शुक्रवार को 2 दिन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में अस्थाई कैंप कार्यालय का संचालन किया जायेगा। कैंप का समय प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक रहेगा।
ज्ञातव्य है कि निवाड़ी जिले के गठन के बाद परिवहन विभाग का कार्यालय जिला मुख्यालय निवाड़ी में प्रारम्भ नहीं हुआ था, जिसके कारण आमजन को ड्राईविंग लायसेंस, वाहन परमिट आदि हेतु लगभग 150 किमी दूर जिला टीकमगढ़ जाना पड़ रहा था।
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा संभागायुक्त सागर महोदय के निर्देशों के अनुपालन एवं जिले के नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत जिला परिवहन अधिकारी टीकमगढ़/निवाड़ी को आदेशित किया गया था कि वे सप्ताह में 2 दिवस (एक दिवस टी.एल. एवं सप्ताह का एक अन्य कार्यदिवस) जिला मुख्यालय निवाड़ी में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का संपादन कराना सुनिश्चित करेंगे।

0 टिप्पणियाँ